सड़क हादसे में युवक की मौत
मोहाली (निस)
सेक्टर-79 में एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सोहाना थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी जानकारी में शिकायतकर्ता टुनटुन शर्मा वासी गांव जुझारनगर ने बताया कि वह अपने भाई देवनंदन शर्मा और उसके साले दीपक कुमार के साथ सेक्टर-80 में कारपेंटर का काम करते हैं। 21 जुलाई को करीब रात साढ़े नौ बजे देवनंदन शर्मा साले दीपक कुमार के साथ स्कूटी पर अपने घर जा रहा था और शिकायतकर्ता भी मोटरसाइकिल से उनके पीछे जा रहा था। करीब रात 9.50 बजे जब वे सेक्टर-79 पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो एक कैंटर चालक ने देवनंदन शर्मा के आगे जाकर अचानक ब्रेक लगा दी। इससे देवनंदन की स्कूटी उक्त कैंटर में जा लगी और वह और दीपक सड़क पर गिर गये, जिससे उन्हें काफी चोटें लगीं। शिकायतकर्ता टुनटुन शर्मा ने राहगीर की मदद से उसे फेज 6 स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान देवनंदन शर्मा की मौत हो गई।
