नाबालिग बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाकू से हमला
बलौंगी इलाके में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करना उसके भाई को इतना भारी पड़ गया कि आरोपी ने उस पर तेजधार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित का बयान अस्पताल में दर्ज किया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बलौंगी में इरादा कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान सन्नी सिंह निवासी बलौंगी के रूप में हुई है।
गंभीर घायल राहुल कुमार (23) अंबेडकर कॉलोनी बलौंगी में रहता है व लिफ्ट लगाने का काम करता है। उसके अनुसार 14 नवंबर की रात करीब 10 बजे वह अंबेडकर कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास सनी सिंह पुत्र बलिंदर सिंह से बात करने गया था। राहुल ने पुलिस को बताया कि सनी उसकी बहन से लंबे समय से छेड़छाड़ करता था और विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां भी देता था।
राहुल ने बयान में कहा कि जब वह सन्नी को समझाने पहुंचा तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा और अचानक जेब से तेजधार चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया।
