चंडीगढ़ पंचकूला, 10 सितंबर (नस)
ट्राईसिटी में कोरोना मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर बीपी, शुगर जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित कई लोग वायरस संक्रमण के चलते दम भी तोड़ रहे हैं। राहत की बात यह है कि रोजाना स्वस्थ होने वाले लोग भी अच्छी-खासी संख्या में हैं। वहीं प्रशासन के इंतजामों के चलते टेस्टों में तेजी आयी है। बृहस्पतिवार को ट्राईसिटी के शहरों चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली में कोरोना संक्रमण के 792 नये मरीज सामने आये हैं व 4 लोगों की मौत भी हो गयी। वहीं आज चंडीगढ़ व मोहाली में 484 लोगों ने स्वस्थ होकर वायरस को हराया भी है।
यूटी में बृहस्पतिवार को कोरोना महामारी ने तीन और लोगों की जान ले ली। दिनभर शहर में चले टेस्ट और स्क्रीनिंग के बीच सभी सेक्टरों, गांवों और कालोनियों से और 283 संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई जबकि देरशाम तक शहर के अस्पतालों में 191 संक्रमितों को डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 153 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना महामारी जिन इलाकों में तेजी के साथ फैल रही है वहां संक्रमितों का पता लगाने के लिए स्क्रीनिंग और एंटीजन टेस्टिंग की जा रही है। गौरतलब है कि अबतक 6987 कुल मामलों में से 2573 एक्टिव रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 80 उन मरीजों की जान जा चुकी है जो कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। मनीमजारा निवासी पुरुष के गुर्दे खराब व उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारियों से पीड़ित था। जीएमसीएच-32 में जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाया गया था। आज उसकी मौत हो गई। उधर, जीएमसीएच में ही 66 साल के मधुमेह और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की बीती 6 सितंबर को मौत हो गई थी। जांच के दौरान संक्रमित पाए जाने के बाद से हालत में सुधार नहीं हुआ था। इसी तरह, सेक्टर 22 की 59 वर्षीय संक्रमित महिला की मोहाली के एक अस्पताल में मौत हो गई।
मनीमाजरा, रामदरबार में सबसे ज्यादा खतरा
स्वास्थ्य विभाग की जांच में मनीमाजरा, रामदरबार और मौलीजागरां वे इलाके हैं जहां लोगों की भीड़ कोरोना महामारी का गढ़ बन चुके हैं। बाजारों में दिन-रात चहलकदमी से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अकेले मनीमाजरा में आज 40 संक्रमित पाए गए।