चंडीगढ़/पंचकूला, 28 दिसंबर (नस)
चंडीगढ़ में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों से लिए गए कोरोन के सैंपलों की जांच में 15 लोग संक्रमित मिले। विभाग द्वारा बीते 24 घंटों में 1374 सैंपल लिए गए थे। 6 पुरुष और 9 महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई। उधर, कोविड से पीजीआई में 77 साल के बुजुर्ग संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। वह सेक्टर-4 चंडीगढ़ के रहने वाले थे। जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वह वैक्सीन की दोनों डोज भी ले चुके थे। विभाग द्वारा 17 रोगियों कोस्वस्थ देखते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया। शहर में अभी 100 सक्रिय मरीज हैं।
पंचकूला में 8 केस
पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज यहां कोरोना पॉजिटिव 8 नये केस सामने आये हैं जिनसे से 6 पंचकूला जिला से हैं। नये केसों में 4 एमडीसी-5 से, एक भैंसा टिब्बा और एक सेक्टर दो से है। इसी के साथ यहां अब तक आये पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 40667 हो गई है जिनमें से पंचकूला जिला के 30950 केस हैं। सक्रिय केसों की संख्या 55 है।
बिना मास्क 92 के चालान
पंचकूला/चंडीगढ़ (नस) : पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस की टीमों द्वारा ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को लेकर राज्य सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है और लोग लापरवाह होते हुए कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पुलिस ने सोमवार के दिन बिना मास्क सार्वजनिक स्थान पर घूमने वाले 92 लोगों के चालान काटे।
मोहाली (निस) : मोहाली में मंगलवार को कोरोना महामारी के 5 नये मामले आये हैं।