मोहाली/ चंडीगढ़ (निस)
झामपुर में स्टोर चलाने वाले रोहित द्वारा फिरौती की रकम न देने पर उसके पैर में गोली मारने के आरोपी गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले बंबीहा गिरोह के 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान पंचकूला चंडी मंदिर निवासी मनदीप सिंह उर्फ मनदीप राणा, रायपुर रानी के दीपक उर्फ दीपू, करनाल जिले के घरौंडा निवासी प्रवीन, बरवाला के मनीष सैनी उर्फ मनी, मोहाली के नयाग्राम निवासी निखिल, रायपुर रानी निवासी दीक्षांत व दिक्षु और चंडीगढ़ के डड्डू माजरा कॉलोनी निवासी रोहित के तौर पर हुई है। पुलिस ने इस केस में कनाडा निवासी प्रिंस चौहान, जो कि मूल रूप से रोपड़ का रहने वाला है, कनाडा निवासी संदीप उर्फ काला राणा, जो कि मूल रूप से चंडीमंदिर पंचकूला का रहने वाला है और अंबाला निवासी दिलबर को नामजद किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से .32 बोर की 2 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, एक होंडा सिटी कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। एसएसपी डॉ. संदीप कुमार गर्ग ने यह जानकारी दी।