मोहाली (निस):
मोहाली जिले में आज कोरोना के 104 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि 7 मरीजों की मौत भी हो गई है। हालांकि 87 मरीज कोविड को मात देकर घर आ गये हैं। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3770 पहुंच गया है। आज आए मामलों में मोहाली शहरी व आसपास के 27 केस, खरड़ व इसके आसपास के इलाके से 10, ब्लॉक घडुआं के इलाके से 15 केस, कुराली से 14 केस, ढकोली से 24 केस, डेराबस्सी व इसके आसपास के इलाके से 11 केस व लालड़ू से 3 केस शामिल है। ये सभी मरीज पहले से पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में आये थे। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी हैल्थ विभाग की ओर से सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं आज कोरोना पॉजिटिव 7 मरीजों की मौत हो गई है जिनमें कुराली निवासी 53 वर्षीय महिला जो पीजीआई में दाखिल थी, दूसरा मरीज सेक्टर-71 निवासी पुरूष है, जो जीएमसीएच- 32 में भर्ती था, तीसरा बलटाना निवासी 49 वर्षीय पुरुष है जो जीएमसीएच-32 में भर्ती था, चौथा मरीज बलटाना निवासी 88 वर्षीय महिला जोकि इंडस अस्पताल में भर्ती थी, पांचवां मरीज माजरी निवासी 20 वर्षीय पुरुष है जोकि पीजीआई में भर्ती था, छठा मरीज जीरकपुर निवासी 51 वर्षीय पुरुष है जो ग्रेशियन अस्पताल में भर्ती था व सातवां मरीज जीरकपुर निवासी 92 वर्षीय पुरुष है जो चंडीगढ़ अस्पताल में भर्ती था शामिल है। इसके अलावा 87 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।