पिंजौर, 6 दिसंबर (निस)
चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर एचएमटी कालोनी के समीप रविवार को एक साथ आगे-पीछे 6 कारें टकरा गईं, जिससे गाड़ियों को तो नुकसान हुआ, लेकिन कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। टक्कर लगने से गाड़ी के बैलून भी खुल गए थे, जिससे सभी यात्रियों का बचाव हुआ। पिंजौर पुलिस जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि एचएमटी के पास से अचानक एक वाहन निकल कर बीच सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के लिए सबसे आगे वाली कार चालक ने जोरदार ब्रेक लगाई थी कि उसके पीछे आ रही अन्य कारें पीछे से भिड़ गई। सभी गाड़ियां पंचकूला से पिंजौर की ओर आ रही थी।