मोहाली, 18 सितंबर (हप्र)
29 जून को अटारी बार्डर पर पाकिस्तान से आयात किए जा रहे सेंधा नमक के साथ 532 किलो हेरोइन और 52 किलो नशीला पदार्थ पकड़ा गया था। इसके बाद इस मामले में तारिक अहमद लोन की गिरफ्तारी हुई थी। कस्टम विभाग ने उस समय इसे एक इंटरनेशनल ड्रग रैकेट होने का खुलासा किया था जो कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से चल रहा था। इस मामले में आज सुनवाई हुई। मामले में सुनवाई के दौरान सीबीआई की विशेष अदालत ने केस की अगली तारीख 9 अक्तूबर दी। एनआईए ने इस केस में लोन समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से मुख्य आरोपी गुरविंदर सिंह की न्यायिक हिरासत में मौत के बाद एनआईए केस की जांच कर रही है। इस केस में एनआईए ने कुछ सबूत दिए। वहीं अदालत को बताया कि पिछले आदेश के मुताबिक जांच के दौरान आरोपी से बरामद 25.93 लाख रुपये (दो हजार के नोट) एनआईए के चंडीगढ़ के मालखाने के बैंक खाते में जमा करवा दिए हैं। बता दें कि पिछली सुनवाई में अदालत से एनआईए ने अपील की थी कि 30 सितंबर को दो हजार रुपये के नोट बंद हो रहे हैं।