जीरकपुर (हप्र) :
आॅनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का जीरकपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मेट्रो माल के सामने बने ग्लोबल बिजनेस पार्क में आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित सक्सेना निवासी शगुन विहार पटियाला, प्रसाद वर्मा निवासी रूडक़ी यूपी हाल निवासी जीरकपुर, चेतन कुमार निवासी मंडी हिमाचल प्रदेश, साहिल शर्मा निवासी दड़वा चंडीगढ़ और जतिन निवासी नजदीक रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ जीरकपुर थाने में आइपीसी की धारा-420 व 66 डी व 66 सी आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।