पिंजौर, 3 अप्रैल (निस)
पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित ब्लॉक के गांव मढ़ांवाला में शनिवार को नदी किनारे झुग्गी बस्ती में अचानक आग भड़कने लगी। इससे पहले कि कोई सामान निकालता झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि उस समय झुग्गियों में कोई व्यक्ति नहीं था लेकिन इस दौरान एक ट्रैक्टर, बाइक, कई टीवी, फ्रिज, घरेलू सामान जल गया। कालका और बद्दी की 3 दमकलें आग बुझाने के लिए पहुंचीं लेकिन तब तक अधिकतर झुग्गियां जल चुकि थीं।
इन झुग्गियों में यहीं पर कबाड़ गोदाम सहित आसपास की फैक्टि्रयों में काम करने वाले मजदूर रहते थे। आग लगने के समय लगभग सभी अपने-अपने कामों पर निकले हुए थे यहां कुछ छोटे बच्चे जरूर थे लेकिन भयानक आग की लपटों के आगे बच्चे बेबस थे। किसी तरह बच्चों ने झुग्गियों में से निकलकर सुरक्षित जगह पहुंचकर अपनी जान बचाई।