पंचकूला, 10 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
विश्वास फाउंडेशन व शिवा मार्केट एसोसिएशन ने रविवार को सेक्टर-9 में रक्तदान शिविर लगाया। रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला शाखा का भी इसमें सहयोग रहा। शिविर में मास्क, शारीरिक दूरी व सेनिटाइजेशन का खास ध्यान रखा गया। शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर-16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।