मनीमाजरा (चंडीगढ़), 22 सितंबर(हप्र)
शहर के डीजीपी प्रवीर रंजन ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर चंडीगढ़ पुलिस के दो इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को बहाल कर दिया है जोकि पिछले काफी समय से बर्खास्त चल रहे थे। बहाल किए गए कर्मचारियों में इंस्पेक्टर जसविंदर कौर, इंस्पेक्टर राजदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर सरबजीत कौर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एलआर हरभजन लाल शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि इन सभी कर्मचारियों के सस्पेंशन को लेकर एक जांच कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी ने सभी पहलुओं पर उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच की है। इस कमेटी की सिफारिश रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी की तरफ से यह फैसला लिया गया है। हालांकि इनके खिलाफ लंबित आपराधिक और विभागीय जांच पर इस बहाली का कोई असर नहीं पड़ेगा।