पंचकूला, 26 अगस्त (हप्र)
पंचकूला आरटीए में 5 करोड़ के गबन मामले में आरोपी चारों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है जिससे आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कर्मचारियों की पहचान ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर राकेश राणा, सब इंस्पेक्टर प्रवीण शर्मा, चपरासी तरसेम लाल और ड्राइवर तरुण उर्फ जोली के रूप में हुई है। गबन मामले में विभाग की एसआईटी ने जांच की थी। जांच में पाया गया कि आरोपियों ने 2020 से 2023 के बीच विभाग के 5 करोड़ रुपए का गबन किया है। यह पैसा गाड़ियोंं के चालानों से वसूला था। इसमें कैश बुक और वाउचर का विभाग के खाते में जमा हुए पैसे से मिलान नहीं हुआ था। जांच में खुलासा होने के बाद आरटीए सेक्रेटरी हैरतजीत कौर ने पुलिस को लेटर लिखकर उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा था। सेक्रेटरी से मिले पत्र के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की है।