मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 सितंबर (हप्र)
सेक्टर-45 में करीब चार साल पहले हुए सोनू शाह हत्याकांड में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई समेत आठ आरोपियों को मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया जाना था, जिसमें से केवल चार आरोपी ही कोर्ट में पेश हुए। मामले में आरोपियों में लारेंस बिश्नोई, धरमिंदर सिंह, शुभम उर्फ बिगनी, मंजीत उर्फ मोटा, अभिषेक उर्फ बंटी, राजू बसोदी उर्फ राज कुमार, राजन उर्फ जाट और दीपक उर्फ रंगा उर्फ दीपू शामिल हैं।
एडीजे जयबीर सिंह की अदालत में इनमें से चार आरोपियों को पेश किया गया था। आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद मामले में केस चलाया जाएगा। लॉरेंस समेत चार आरोपियों के पेश न होने से आरोप तय नहीं किए जा सके। सभी आरोपी अलग-अलग जेलों में बंद हैं। इससे पहले 17 अगस्त को बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई समेत छह आरोपितों को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया था, लेकिन दिल्ली की मंडोली जेल में बंद अभिषेक उर्फ बंटी और तिहाड़ जेल में बंद राजू बसौदी को पेशी के लिए नहीं लाया जा सका था जिस वजह से सभी आरोपियों पर आरोप तय नहीं हो पाए थे।