चंडीगढ़, 20 अगस्त (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ में जरूरतमंदों और प्रवासी समुदाय के लिए एक देश एक राशन कार्ड आज लांच किया गया। प्रशासक के सलाहकार मनोज कुमार परीदा ने इस कार्ड को लांच करते हुए कहा कि देश में इस योजना को लागू करने वाला चंडीगढ़ पहला शहर है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को राशन संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए एक देश एक राशन कार्ड लांच करने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कार्ड लांच करने का कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। यह कार्ड लोगों को उनके घर पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा। परीदा ने बताया कि चंडीगढ़ में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) सुविधा पहले से लांच की गई है, जिसका फायदा लोगों को सीधे उनके खाते में राशन की सब्सिडी जारी कर मिल रहा है। यह कार्ड अब पूरे देश में चलेगा।