चंडीगढ़, 26 जून (ट्रिन्यू)
अन्य प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभों के साथ-साथ राजस्व और रोजगार सृजन की गति को और तेज करने के लिए चंडीगढ़ में इंडस्ट्रियल यूनिट्स के प्रमुख संगठन, चैंबर ऑफ चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज (सीसीआई) ने मांग की है कि शहर में एमएसएमई एक्ट को लागू किया जाए और उद्योगों के लिए एकमुश्त वैट निपटान की प्रक्रिया पूरी की जाए।
इंडस्ट्रियल यूनिट मालिकों को बिल्डिंग उल्लंघन और दुरुपयोग संबंधित जारी किए गए नोटिसों को वापस लिया जाए। एक कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान एमएसएमई अधिनियम के कार्यान्वयन और एकमुश्त वैट निपटान के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के बाद, सीसीआई ने जल्द इंडस्ट्री के पक्ष में अनुकूल निर्णय की उम्मीद करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन से जल्द कदम उठाने की मांग की। सीसीआई के अध्यक्ष सुरिंदर गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ़ में एमएसएमई अधिनियम के लागू होने पर स्थानीय उद्योगों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। यह हमारी लंबे समय से लंबित मांग है। चंडीगढ़ प्रशासन को हमारी मांगों का अनुकूल जवाब देना चाहिए। यह भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने में हमारी काफी अच्छी मदद करेगा जैसा कि हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्पना की है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शहर के उद्योगों को एकमुश्त वैट निपटान के माध्यम से भी राहत दी जानी चाहिए।