मोहाली, 22 मई (निस)
साहित्यिक संस्था ‘मंथन’ , चंडीगढ़ के सौजन्य से सेक्टर 78, मोहाली में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार नरेन्द्र निर्मोही की अध्यक्षता में किया गया। काव्य गोष्ठी में मुख्यातिथि के तौर पर वरिष्ठ साहित्यकार चमन शर्मा चमन ने मंच की शोभा बढ़ाई।
मंच संचालन कवि कृष्ण कांत ने किया। काव्य-गोष्ठी का शुभारम्भ कवि अंशुकर महेश की गजल ‘करिए जरूर हक से मजामत निजाम की’ से हुआ।
इसके बाद शायर चमन शर्मा चमन ने गजल ‘थी खता धोबी की, रावण की या थी राम की’, सुशील हसरत नरेलवी ने गीत ‘मुफ्त सुविधाएं निकम्मा करती हैं इंसान को/मुफ्तखोरी ले न डूबे मेरे हिन्दुस्तान को’ , दीपक खेतरपाल ने व्यंग्य रचना ‘आओ झगड़ा करें’, कृष्ण कांत ने ‘जि़न्दगी की कशमकश में शायद मैं अधूरा हूँ’, बालकवि रुद्र ने बाल कविता ‘यहां जाती वहां जाती/फूल फूल पर मंडराती’, राजन सुदामा ने ‘वज्ह बिना ही शोर मचाना देखो अच्छी बात नहींट, ऋषि राज ने कविता ‘दान की दिशाट, राजेश पंकज ने लघु कथा ‘आसपास के लोगट , कवयित्री प्रज्ञा शारदा ने कविता ‘सुरक्षाचक्रट , सुधा जैन सुदीप ने ‘यही है मेेरे ख्वाबों का हिन्दुस्तान’, संगीता शर्मा कुन्द्रा ने ‘काम कर ले पुण्य के कुछ नाम ले के राम का’, सतवंत कौर गोगी गिल ने ‘दिल की बात बता दी तो जग हंसाई होगी’ एवं सोमेश ने गीत सुनाकर समा बांधा।