
चंडीगढ़ /पंचकूला, 23 नवंबर (नस)
पीजीआई और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कर चुके केकेके मार्ग ईंटों के मालिक खंडूजा ब्रदर्स ने आज खुलासा किया कि कुछ लोग काॅपी राइट का उल्लंघन कर उनके नाम की ईंटें बना रहे हैं जिससे ना सिर्फ उनकी छवि बल्कि के कारोबार को काफी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार समेत डेराबस्सी और लालड़ू में स्थानीय प्रशासन से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने खुलासा किया कि भट्टा मालिकों के साथ गठजोड़कर उनके नाम पर नकली ईंटों का निर्माण किया जा रहा है। खंडूजा ब्रदर्ज ने बताया कि वे इस मामले को मोहाली ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसियेशन के संज्ञान में भी ला चुके हैं। रेडमार्क उल्लंघन पर कानूनी पक्ष रखते हुये वरिष्ठ एडवोकेट एनके नंदा ने बताया कि इसे लीगल दायरे में अपराध की श्रेणी रखा गया है तथा ट्रेडमार्क एक्ट के साथ साथ काॅपीराईट एक्ट के तहत भी दोषी सजा के हकदार हैं।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें