चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेलफेयर सोसायटी चंडीगढ के महासचिव डॉ. धर्मेन्द्र का कहना है कि चंडीगढ़ प्रशासन व चंडीगढ़ आवास बोर्ड़ इम्पलाइज स्कीम के तहत मकान आवंटित ही नहीं करना चाहता अन्यथा अब तक हाईकोर्ट के आदेशानुसार पूरी योजना तैयार कर कर्मचारियों के सामने रख दी गयी होती। उन्होंने आज यहां कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों के तहत केन्द्रीय गृहसचिव, प्रशासक के सलाहकार और चंडीगढ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन के साथ पटीशनर्स की गत 19 अगस्त को बैठक हुई थी जिसमें प्रशासन ने केन्द्रीय गृह सचिव के सामने स्वीकार किया था कि योजना के तहत बनने वाले फ्लैटों की देरी में कर्मचारियों का कोई कसूर नहीं है बल्कि चंडीगढ हाउसिंग बोर्ड की तरफ से गलती हुई।