पंचकूला, 7 सितंबर (ट्रिन्यू)
हाउस आनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-10 के चेयरमैन भारत हितैषी ने जिला निर्वाचन कार्यालय के उन कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने वोट के लिये निर्धारित तिथि से पहले फार्म जमा करवाने वालों के भी वोट बनाने से इनकार कर रहे हैं। हितैषी ने कहा कि जब जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सूचना दी गई थी कि 27 अगस्त से पहले नये वोट बनवाने के लिये आवेदन कर सकते हैं। जिन लोगों ने इससे पहले फार्म जमा करवा दिये, उनके वोट बनाने से इनकार करने का कार्यालय के पास कोई अधिकार नहीं है। उनके मुताबिक कई युवाओं ने वोट बनवाने के लिये आवेदन किये थे। 24 अगस्त के बाद उन्हें 26 अगस्त को सुनवाई के लिये भी बुला लिया गया, लेकिन अब कार्यालय के कर्मचारी कह रहे हैं कि इन लोगों के वोट नहीं बन पायेंगे और जब नवंबर में दोबारा काम शुरू होगा, तब वोट बनवा सकेंगे।
वहीं कांग्रेस सेवादल के जिला प्रधान सुभाष निषाद ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त से मांग की है कि नगर निगम चुनावों के लिये वोट बनाने का समय बढ़ाया जाए। साथ ही जिन लोगों के फार्म निर्धारित 27 अगस्त से पहले जमा हो चुके हैं, उन्हें इन नगर निगम चुनावों में वोट डालने का अधिकार अवश्य दिया जाए।