मोहाली, 6 अप्रैल (निस)
मोहाली जिले में मंगलवार को कोविड -19 के 326 पॉजिटिव नये मामले सामने आए हैं। 220 मरीजों ने कोविड को मात दी है। मंगलवार को कोविड के 8 मरीजों की मौत हुई है। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में मोहाली शहरी व इसके आसपास के इलाके में 146 केस, ढकोली से 100 केस, खरड़ से 49 केस, डेराबस्सी से 5 केस, बूथगढ़ से 7 केस, कुराली से 49 केस, घड़ुआ से 13 केस, बनूड़ से 2 केस शामिल हैं। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी हैल्थ विभाग की ओर से सैंपल लेकर टैस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इसके अलावा 220 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।
चंडीगढ़ में 2 की मौत, 319 नये रोगी
चंडीगढ़/पंचकूला (नस) : कोरोना महामारी ने चंडीगढ़ में मंगवार को दो और संक्रमितों की जान ले ली। शहर में महामारी से अब तक 386 लोगों की जान जा चुकी है। शहर के कोने कोने से कुल 319 नए संक्रमितों का पता लगते ही प्रशासन ने कन्टेनमेंट जोन बनाना शुरू कर दिए। उधर, होम आइसोलशन में पिछले 10 दिनों से रह रहे और अन्य अस्पतालों में कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए 342 पेशेंटों को डिस्चार्ज कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव दड़वा में रह रहे 54 वर्षीय संक्रमित पुरुष की पीजीआई में मौत हो गई। वह एक साथ कई रोगों से पीड़ित थे। पंचकूला के एक प्राइवेट अस्पताल में मनीमाजरा निवासी 78 वर्षीय महिला की भी संक्रमण की वजह से मौत हो गई। वह गुर्दों और उच्चरक्तचाप रोगों से पीड़ित थीं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त पेशेंटों के विवरण के मुताबिक मनीमाजरा में आज सबसे अधिक 23 मामले आए। जबकि सेक्टर 45 से 13, 44, 11, 40 से 12, 38 से 11 और सेक्टर 20 से 12 पेशेंट रिपोर्ट हुए हैं। शहर में इस समय 3037 एक्टिव पेशेंट हैं।
28 जगह बनाये कंटेनमेंट जोन
चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के संदिग्ध पेशेंटों और बिना लक्षणों के पाए गए संक्रमितों को आइसोलेशन में रखने के लिए शहर में 28 जगह कन्टेनमेंट जोन बनाए हैं। प्रशासन ने गृह मंत्रालय के आदेश पर बनाए गए कन्टेनमेंट जोन में डाक्टरों को लगातार स्क्रीनिंग पर बल देने आदेश दिए हैं।
पंचकूला में 223 नये मामले
पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज यहां कोरोना पॉजिटिव 223 नये मामले सामने आये हैं। इनमें से पंचकूला के 169 मामले हैं, जिनमें 91 पुरुष और 78 महिलाएं शामिल हैं। यहां अब तक 18890 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं, जिनमें पंचकूला जिला के 13946 मामले हैं। सक्रिय केसों की संख्या 1135 है जबकि 12655 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 156 लोगों की मौत हो चुकी है। आज आये पॉजिटिव मामलों में अब्दुलापुर के तीन, अमरावती एनक्लेव के दो, बुर्जकोटियां के पांच, चंडीमंदिर के दो, फतेहपुर के दो, गढ़ी कोटहा के दो, हरीपुर के दो, आईटीबीपी के तीन, कालका के 15, एमडीसी-5 के पांच, एमडीसी-5 के चार, मौली का एक, पिंजौर के 12, रायपुररानी के छह, सकेतड़ी का एक, सेक्टर 10 के सात, 11 के छह, 12 के दो, 12ए के छह, 14 का एक, 15 के दस, 16 के छह, 17 का एक, 19 के पांच, सेक्टर 20 के 23, 21 के चार, 24 का एक, 25 के दो, 26 के तीन, सेक्टर 4 के दो, छह के चार, सात के पांच, आठ के चार, सेक्टर नौ के दस, श्यमाटू और टिपरा का एक-एक केस हैं।