जीरकपुर, 26 अगस्त (हप्र)
ढकोली पुलिस ने गश्त के दौरान स्विफ्ट गाड़ी सवार तीन युवकों को 21 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नितेश बिश्नोई निवासी पंचकूला, सलीम और अभिजीत निवासी बलटाना जीरकपुर के रूप में हुई है। एसएचओ ढकोली इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि एएसआई अश्विनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी टी-प्वाइंट ढकोली पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर ने बताया कि आरोपी कोकीन बेचने के आदी हैं। जो अभी भी अपनी सफेद स्विफ्ट कार में ग्राहकों को कोकीन बेचने के लिए मुबारिकपुर की तरफ ढकोली आ रहे हैं। सूचना मिलते ही नाकेबंदी कर आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 21 ग्राम कोकीन बरामद की गई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अदालत में पेश किया गया और 2 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया।