
चंडीगढ़/पंचकूला, 23 नवंबर (नस)
रेल सेवा को आज देर शाम चंडीगढ़ से शुरू कर दिया गया है। उत्तर रेलवे की तरफ से पंजाब में रेल गाड़ियां चलाने के फ़ैसले के बाद दिल्ली से पहली गाड़ी देर शाम चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। हालांकि रेलगाड़ी ने शाम 7 बजे चंडीगढ़ पहुंच जाना था लेकिन रेलवे के निर्देशों की पालना करते रेल गाड़ियां 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाई गईं। इस करके रेल गाड़ी एक घंटे देरी के साथ पहुंची। उत्तर रेलवे की तरफ से पंजाब में से माल गाड़ियां व मुसाफिर गाड़ियां चलाने के फैसले के बाद चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से मंगलवार को तीन गाड़ियां रवाना होंगी। यह गाड़ियां लखनऊ, जयपुर और दौलतपुर के लिए रवाना होंगी। इस बारे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुप्रिंटेंडेंट अनिल अग्रवाल ने पुष्टि कर दी है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें