पंचकूला/चंडीगढ़, 28 नवंबर (नस)
राजीव कालोनी में घरों के बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिलों को पुरानी रंजिश में आग लगाने के आरोपी को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान सेक्टर-17 की राजीव कालोनी निवासी अक्षय उर्फ गोलू के तौर पर हुई। कालोनी निवासी सुनील मौर्य ने पुलिस को बताया कि उसके भाई व उसकी मोटरसाइकिलें घर के बाहर खड़ी थीं। पड़ोस के रहने वाले सूरज ने भी अपनी बाइक खड़ी की थी। शुक्रवार की देर रात 2.30 बजे किसी ने मोटरसाइकिलों को आग लगा दी। घर के बाहर आग की लपटें देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में पता चला कि नजदीक ही अक्षय उर्फ गोलू खड़ा था और कह रहा था कि मोटरसाइकिलों को आग लगाकर सबक सिखा दिया। इतना कहते ही वह वहां से भाग गया था। इसकी सूचना मिलते ही सेक्टर-16 पुलिस चौकी के इंचार्ज सुशील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उसके खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी करते हुए अक्षय को काबू कर जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।