मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)
इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 की ट्रेडिंग कंपनी गोयल ट्रेडर से चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चुराए गए 24 लाख रुपए में से पुलिस ने 8.03 लाख रुपए आरोपियों के कब्जे से बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान शंभू (19 साल) निवासी हल्लोमाजरा, गंगाधर उर्फ अन्ना (20 साल) निवासी ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास और जगदीश उर्फ जग्गू (19 साल) निवासी हल्लोमाजरा के रूप में हुई है। सेक्टर 21 निवासी दिनेश गोयल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में ट्रेडिंग की कंपनी है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण कंपनी में छुट्टी थी। 16 अगस्त को जब आकर देखा तो कंपनी के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए थे और फैक्ट्री के अंदर लॉकर से 24 लाख रुपए गायब थे।