Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

निगम की जमीनों पर हुए खनन का साढ़े 3 करोड़ रुपये बकाया

पंचकूला महापौर ने ली अधिकारियों की कलास, कहा- जल्द वसूलें
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते मेयर कुलभूषण गोयल। -हप्र
Advertisement

Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र

पंचकूला 19 मई

नगर निगम की जमीनों पर हुए खनन का लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें खनन करने वाले ठेकेदारों ने जमीनों की खुदाई की हुई है, लेकिन उनकी राशि नहीं दी गई। यह खुलासा सोमवार को पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, खनन विभाग, शिक्षा विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक बैठक में हुआ। बैठक में पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खनन करने वाले ठेकेदारों द्वारा गांव अलीपुर, जलौली नग्गल, कोट डबकौरी और सुखदर्शनपुर में जमीनों की खुदाई की गई है, लेकिन उनकी राशि निगम को नहीं दी गई जिसके शीघ्र लिया जाये।

बैठक में वार्ड 14 के पार्षद सुशील गर्ग ने बताया कि उनके वार्ड में तीन स्कूल केवल पांचवीं कक्षा तक विद्यार्थियों के लिए बने हैं, जिसमें लगभग 2000 बच्चे पढ़ाई करते हैं, लेकिन उसके बाद उन्हें सेक्टर 20 के संस्कृति माडल स्कूल में दाखिला नहीं मिल पाता। कुंडी में स्कूल को अपग्रेड करने और गांव रैली की पुरानी कंडम हो चुकी बिल्डिंग के भी पुनर्निर्माण के बारे में चर्चा हुई।

शहर की कई ट्रैफिक लाइट सही ढंग से न चलने पर भी महापौर ने नाराजगी जताई। अधिकारियों ने बताया कि मेन रोड की ट्रैफिक लाइट्स के सुधार के लिए टेंडर लगाए जा रहे हैं और जहां जरूरत है वहां पर नई लाइट्स भी लगाई जाएंगी। मेयर ने पीएमडीए को स्थानांतरित की गई मेन रोड पर बागवानी कचरा एकत्रित रहने पर भी अधिकारियो को लताड़ लगाई। कहा कि बागवानी कचरा ना उठने के कारण काफी गंदगी हो जाती है, जिसे निगम को उठाना पड़ता है। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर से गुजरने वाले सभी नालों की तुरंत सफाई करवाई जाए, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत सेक्टरों की सड़कों की रीकारपेंटिंग करने, एमआरएफ सेंटरों के लिए भी जगह देने के लिए भी कहा। साथ ही नाइट फूड स्ट्रीट के लिए भी जगह उपलब्ध कराने को कहा गया।

Advertisement
×