जीरकपुर, 3 फरवरी (निस)
नगर कौंसिल चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाख़िल करने के आखिरी दिन भाजपा के 28 वार्डों से उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाख़िल किये। आज वार्ड 1 से निधि, 2-शिवानी ख़ैर, 3-मधु बिष्ट, 4- राजिन्दर कौशिक, 5- माया देवी, 6- नीतू खुराना, 7-वंदना सागर, 9-पुष्पा भारती, 10-एकता नागपाल, 11-अंजना रानी, 12-प्रकाश सिंह, 13-सुनीता डोगरा, 14-अमित भार्गव, 15-मीना गर्ग, 16-प्रदीप शर्मा, 17 -रेनू रैना, 18-कुनाल अरोड़ा, 19- सपना अरोड़ा, 21- नीतिका शर्मा, 22-चारु ढींगरा, 23-राशि अय्यर, 24-अलका सैनी, 26- राज्यपाल, 27-मीरा शर्मा, 28-अनुज सिन्हा, 29 -कमलेश, 30 से तृप्ता शर्मा और 31 से सुनीता रानी ने फार्म दाख़िल किये।
अंतिम दिन कांग्रेस के 31 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा । उनमें वार्ड नंबर-1 ऊषा रानी, 2-संजय सिंह, 3-दीपिका, 4-सुनीता जैन , 5-नेहा शर्मा, 6-अजीत पाल, 7-शिवानी शर्मा, 8-विश्व बंधु, 9-कुसुम रानी, 10-हर्ष रिशी, 11-गिरतेज कौर, 12-उदयवीर ढिल्लों, 13-गुरप्रीत कौर, 14-हरजीत सिंह, 15 से रजनी शर्मा, 16-भूपिंदर शर्मा, 17-नीलम सैनी, 18-अवतार सिंह, 19-सीमा रानी, 20-मंदीप सिंह, 21-रीटा कौर, 22-गुरचरण चन्नी, 23-कुलबीर कौर, 24-सुरिंदर सिंह काला, 25-रानी कौर, 26-नवजोत सिंह, 27- रीना नेहरू, 28-सुखबीर सिंह, 29-जसविंदर सिंह भबात, 30-नवतेज धीमान और वार्ड नंबर 31 से नीतू चौधरी के नाम शामिल हैं।
आप प्रत्याशी ने किया नुक्कड़ सभाओं का आयोजन
जीरकपुर नगर परिषद में वार्ड नंबर 10 से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अंजू चौधरी बाॅलीवुड हाइट्स-1 एवं 2 समेत कई सोसायटियों में मतदाताओं से रूबरू हुईं। उन्होंने कहा कि उनके पति पिछले कई वर्षों से यहां लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष कर रहे हैं, जो अकाली दल व कांग्रेस के प्रतिनिधियों को हज़म नहीं हो रहा है।