मोहाली ( निस) :
जिले में बृहस्पतिवार को कोविड -19 के 275 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं लेकिन 293 मरीजों ने कोविड को मात दी है जबकि एक मरीज की मौत भी हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5856 पहुंच गया है। आज कोरोना पॉजिटिव के आए मामलों में मोहाली शहरी व इसके आस-पास के इलाके में 92 केस, खरड़ व इसके आसपास के इलाके से 40 केस , ब्लॉक घडूआ व इसके आसपास के इलाके से 43 केस, ढकोली व इसके आसपास के इलाके से 59 केस, डेराबस्सी व इसके आसपास के इलाके से 31 केस व बुथगढ़ इलाके से 9 व लालड़ू से 1 केस शामिल है। वहीं, बृहस्पतिवार को मोहाली इंडस्ट्रियल एरिया निवासी 64 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो चुकी है जोकि पीजीआई में दाखिल था। वहीं इंडस्ट्रियल एरिया फेस 7 में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में आज एक बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने से स्टेट बैंक की ब्रांच को सील कर दिया गया। इस ब्रांच में एटीएम और पैसे जमा करने की मशीन भी बैंक के ग्राउंड फ्लोर पर लगी हुई थी वह भी बंद कर दी गई जिससे ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी।