चंडीगढ़/पंचकूला, 31 जनवरी (नस)
चंडीगढ़ में रविवार को 26 कोरोना संक्रमित रोगियों की पुष्टि होने पर सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। इन रोगियों में 16 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग यूटी के मुताबिक सैम्पलों की जांच के दौरान बीते 24 घंटों में 1004 लोगों में से 83 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी थी
जबकि संदिग्ध रोगियों का पता लगाया जा रहा था। जांच में विभाग द्वारा 12 रोगियों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
पंचकूला संक्रमण के 21 नये मामले
पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज यहां कोरोना पॉजिटिव 21 नये मामले सामने आये हैं। इनमें से पंचकूला के आठ मामले हैं, जिनमें 5 पुरूष और तीन महिलायें शामिल हैं। पाॅजिटिव मामलों में अमरावती एनक्लेव, खेड़ी से एक-एक, सेक्टर 12 ए से दो, सेक्टर 20, 21, 7 और 9 से एक-एक केस शामिल है। अब सक्रिय केसों की संख्या घट कर 86 रह गई है।