पंचकूला, 14 अगस्त (हप्र)
एचपीजीसीएल का 25वां स्थापना दिवस आज यहां उत्साह के साथ मनाया गया। पंचकूला के ऊर्जा भवन में आज भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। ऊर्जा बचत-ऊर्जा उत्पन्न के नारे के साथ साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली ऊर्जा भवन से बैला विस्टा चौक होते हुए सेक्टर 10-11 चौक होकर शक्ति भवन पहुंची तथा ऊर्जा भवन में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि एचपीजीसीएल के प्रबन्ध निदेशक मोहम्मद शाईन ने रैली का नेतृत्व किया। निदेशक (वित्त) अमित गुप्ता ने कहा कि हमारे इंजीनियरों एवं तकनीकी अधिकारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बिजली उत्पादन में हरियाणा राज्य को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है। निदेशक तकनीक राजेश वर्मा ने कहा कि सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत संस्थान के लोगों ने प्रदेश में पौधरोपण एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है।