पंचकूला, 20 अप्रैल (ट्रिन्यू)
चैत्र नवरात्र मेला के आठवें दिन श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 36,250 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 19 लाख 96 हजार 609 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार ने बताया कि माता मनसा देवी में 31 हजार 650, काली माता मंदिर कालका में 4 हजार 380 व चंडी माता मंदिर में 220 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। आज मनसा देवी व काली माता मंदिर में सोने के 9 व चांदी के 140 नग दान दिए गए।
कटारिया ने पत्नी के साथ किये दर्शन
केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने पत्नी बंतो कटारिया के साथ आज माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित पूजन एवं यज्ञ में भाग लिया। इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह, माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
रामनवमी पर मंदिरों के लिये एसओपी जारी
कल मनाये जाने वाले रामनवमी पर्व के धार्मिक महत्व और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए जिलाधीश मुकुल कुमार ने एहतियात के तौर पर जिला में स्थित मंदिरों के लिये दिशा निर्देश व मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है। आदेश में मुकुल कुमार ने कहा कि सभी को सामाजिक दूरी तथा हर समय मास्क पहनने की आवश्यकता है। सामूहिक आरती, सभा व भीड़ की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल व्यक्तिगत प्रार्थना की अनुमति होगी।