चंडीगढ़/पंचकूला, 11 अप्रैल (नस)1
चंडीगढ़ के सेक्टर 23 में रह रही महिला के बैंक अकाउंट से 11 लाख से ज्यादा रुपयों की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के मामले में यूटी पुलिस झारखंड से 2 ठगों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है। इस रैकेट के मुख्य आरोपी की पहचान शहाबुद्दीन अंसारी, हामिद मियां और सारिफ अंसारी निवासी झारखंड के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल, मनी स्वाइप मशीन, एक डीटीएच, पेमेंट डेबिट कार्ड जो वारदात में इस्तेमाल होता था, बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला कि ये आरोपी भारत के कई राज्यों में लोगों से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी कर चुके हैं। आरोपी बैंक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बन कर लोगों से संपर्क करते और फिर उनके खाते से रकम साफ कर देते थे।
पुलिस को सेक्टर 23 निवासी महिला सुनीता दीवान ने शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसके मोबाइल पर एसएमएस नहीं आया तो उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर लिया। नंबर डायल करते ही उनके फोन पर काॅल आनी शुरू हो गई। ठग ने उसे कॉल कर कहा कि वह कस्टमर केयर से बोल रहा है तभी उनके खाते से रुपये साफ हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी शहाबुद्दीन को 19 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा।