पंचकूला, 1 जून (हप्र)पंचकूला पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात में शामिल 2 शातिर आरोपियों को काबू किया है। बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) निवासी नीतीश शर्मा, जो वर्तमान में नालागढ़ में नौकरी करता है, गत् 26 मई को अपने एक साथी के साथ किसी कार्य से पंचकूला कोर्ट आया था। वापसी के दौरान दोनों व्यक्ति पुराना पंचकूला क्षेत्र में पीपल के पेड़ के नीचे विश्राम कर रहे थे, तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और उनसे करीब 7200 रुपये छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में शिकायत थाना सेक्टर-7 में दर्ज कराई गई। चौकी सेक्टर-1 के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर राममेहर के नेतृत्व में टीम ने 31 मई को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को ट्रक मार्केट, खड़क मंगोली, पुराना पंचकूला क्षेत्र से काबू किया। आरोपियों की पहचान सौरव उर्फ फौजी और राजीव के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि आरोपी राजीव आदतन अपराधी है। वह जमानत पर जेल से बाहर था। वहीं, दूसरे आरोपी सौरव के खिलाफ अभी तक किसी अन्य आपराधिक मामले की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक नशे के आदी हैं। इनमें से राजीव मजदूरी करता है, जबकि सौरव होटल में वेटर का कार्य करता है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।