चंडीगढ़/पंचकूला, 24 अक्तूबर (नस)
यूटी के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य विभाग की जारी जांच के बीच रविवार को दो रोगियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर में सेक्टर-39 और सेक्टर 42 में महिला व पुरुष संक्रमित मिले। बताया गया कि बीते 24 घंटों में टीमों ने विभिन्न हिस्सों से 1649 सैंपलों की जांच की। उधर, एक रोगी को स्वस्थ देखते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी अस्पतालों में 28 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
पंचकूला में एक केस
पंचकूूला (ट्रिन्यू) : आज यहां सेक्टर-4 से कोरोना पॉजिटिव एक केस आया है। इसी के साथ अब तक आये कुल पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 40458 हो गई है।