पंचकूला, 16 फरवरी (ट्रिन्यू)
सेक्टर 4 व हरिपुर के व्यापारियों की एक बैठक मंगलवार को युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में व्यापारियों ने स्ट्रीट वेंडिंग जोन से पैदा होने वाली समस्याओं से प्रदेश प्रभारी को अवगत कराया।
इस मौके पर राहुल गर्ग ने कहा कि सेक्टर 4 व हरिपुर की मार्केट में पार्किंग की गंभीर समस्या है। स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाने के लिए सेक्टर 4 मार्केट में जो स्थान नगर निगम द्वारा चुना गया है उससे पार्किंग की समस्या और विकट हो जायेगी। राहुल गर्ग को बताया गया कि सेक्टर 4 में दो ओर भी स्थान है जहां स्ट्रीट वेंडिंग जोन स्थापित किया जा सकता है। एक जगह पेट्रोल पंप के पीछे और दूसरी ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के बराबर में। इस मौके पर संजीव शर्मा, कृष्ण कुमार, सजय शर्मा, विजय बंसल, योगेश शर्मा, कै. गुरदयाल सिंह, विवेक सिंगला, कृष्ण गुप्ता, सुबोध अटल आदि मौजूद थे।