मोहाली, 5 अप्रैल ( निस )
नयागांव के क्षेत्र में लोगों के घरों में दिन व रात के समय सेंध लगाकर चोरी, लूटपाट, राहगीरों से स्नैचिंग, लोगों के व्हीकल चोरी करके बेचने व हेरोइन बेचने का धंधा करने वाले गिरोह के दो लोगों को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान मोनू कुमार (29) निवासी सिंघा देवी कॉलोनी व उसके साथी अमित (34) निवासी सेक्टर-25 चंडीगढ़ के तौर पर हुई है। आरोपियोके खिलाफ नयागांव थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
एसपी सिटी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि उक्त दों युवक अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जिले में नशा सप्लाई करने के अलावा चोरी, स्नैचिंग व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। नयागांव थाने के एसएचओ कैलाश बहादुर को 3 अप्रैल को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक चोरी के मोटरसाइकिल पर टांडा करोरां रोड की ओर से सिंघा देवी कॉलोनी की ओर आ रहे हैं जिनसे चोरी का सामान बरामद हो सकता है।