पंचकूला (हप्र) :
वार्ड 2 में करीब साढ़े 28 लाख से बने दो नवनिर्मित नागरिक शौचालयों को बुधवार को मेयर कुलभूषण गोयल ने लोगों को समर्पित किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड 2 के पार्षद सुरेश वर्मा भी मौजूद रहे। लोगों को शौचालय समर्पित करने के बाद मेयर ने लोगों से आह्वान किया कि शौचालयों का सही ढंग से रखरखाव हो। संजीव शर्मा, पूनम शर्मा, एनके पाल, दीपांकर लाटका, ममता, शुगन चंद गुप्ता, एमआर जिंदल व अन्य उपस्थित रहे।