पंचकूला, 3 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने गत दिवस वेस्ट वुड फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगने से मारे गए तीन व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये व घायल हुए एक व्यक्ति को 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। श्री गुप्ता ने बताया कि मृतकों में 21 वर्षीय उपदेश, 32 वर्षीय सोनाली और 45 वर्षीय ममता शामिल हैं जबकि 32 वर्षीय जसवंत उपचाराधीन है। इसी दौरान उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने घटना की न्यायिक जांच एसडीएम को सौंपी है जो इसकी रिपोर्ट दो सप्ताह में देंगे।