नगर संवाददाता
चंडीगढ़/पंचकूला, 2 मई
रविवार को ट्राईसिटी में कोरोना संक्रमण ने फिर से धमाका किया है। चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में आज कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत हो गयी और 2369 कोविड पाॅजिटिव के नये मामले सामने आए। चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों से 860 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव-फूल गए। अस्पतालों में संक्रमितों की बेकाबू होती संख्या ने प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी। शाम होने तक सात और संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। मनीमजारा में संक्रमण के सबसे अधिक 93 केस सामने आए, जबकि सेक्टर 38वेस्ट में 29, 46 में 33 और 37 में 24 केस मिले। सेक्टर 40 में 22 और 41 में 21 केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग द्वारा संक्रमितों को दाखिल करने के साथ होम आइसोलेशन और अस्पतालों में ठीक हुए मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है। विभाग द्वारा 483 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। सेक्टर 41 निवासी 45 साल के व्यक्ति, डड्डूमाजारा में 48 वर्षीय, सेक्टर 37 में 50 वर्षीय महिला, सेक्टर 15 में 58 वर्षीय महिला, सेक्टर 44 में 72 साल के बुजुर्ग और सेक्टर 44 में 55 साल और मलोया में 55 साल के व्यक्तियों की मौत हो गई।
मोहाली में 1045 नए पॉजिटिव केस, 7 कोरोना मरीजों की मौत
मोहाली (निस) : मोहाली में रविवार को कोविड-19 के 1045 पॉजिटिव नए मामले सामने आए, 975 मरीजों ने कोविड को मात दी है। वहीं रविवार को कोविड के 7 मरीजों की मौत हो गई।
रविवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में मोहाली शहरी व इसके आसपास के इलाके में 355 केस, ढकोली से 224, खरड़ से 177, डेराबस्सी से 147, बुथगढ़ से 25, कुराली से 15, घडुआ से 69, लालड़ू से 7 केस, बनूड़ से 26 केस शामिल हैं। बताया जा रहा है यह सभी मरीज पहले से आए पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में थे। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी हैल्थ विभाग की ओर से सैंपल लेकर टैस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं। जिली में अब 9233 मामले एक्टिव हैं।
पंचकूला में 464 नये मामले, 4 की मौत
पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज यहां 464 कोरोना पॉजिटिव के नये मामले सामने आये हैं। इनमें पंचकूला जिला के 198 मामले हैं। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव चार लोगों की मौत हो गई। इनमें माजरी की 70 वर्षीय महिला, कालका की 56 वर्षीय, अमरावती एनक्लेव की 38 वर्षीय महिला और सेक्टर 15 के 65 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। यहां अब सक्रिय केसों की संख्या 2383 है। आज एक हैल्थ केयर वर्कर भी पॉजिटिव पाया गया। जिला में आज 18 से 44 साल की आयु के 89, 45 से 59 साल के दो और 60 साल से ऊपर के एक व्यक्ति को वैक्सीन लगाई गई। जिला में अब तक 140731 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित : इधर जिलाधीश मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोविड-19 मामलों में उछाल के मद्देनजर केयर पार्टनर्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, सेक्टर -2, पंचकूला को कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया है।