Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गीता महोत्सव में गूंजे 18 अध्याय, 3300 विद्यार्थियों ने एकसाथ किया गीता पाठ

पंचकूला आज आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा, जब जिले के चारों खंडों के लगभग 3300 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से एकसाथ जुडककर श्रीमद्भगवद्गीता के अष्टादश अध्यायों के 18 श्लोकों का वाचन किया। इस सामूहिक उत्सव ने गीता जयंती महोत्सव...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में आयोजित गीता जयंती समारोह में श्रीकृष्ण आधारित प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र
Advertisement
पंचकूला आज आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा, जब जिले के चारों खंडों के लगभग 3300 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से एकसाथ जुडककर श्रीमद्भगवद्गीता के अष्टादश अध्यायों के 18 श्लोकों का वाचन किया। इस सामूहिक उत्सव ने गीता जयंती महोत्सव को नए आयाम देते हुए शहर को भक्ति और ज्ञान से गुंजायमान कर दिया।

सेक्टर-14 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 500 विद्यार्थी कुरुक्षेत्र में आयोजित मुख्य आयोजन से ऑनलाइन जुड़े और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का उद्बोधन सुना। इसी प्रकार पिंजौर, बरवाला, मोरनी और रायपुररानी ब्लॉक के विद्यालयों से लगभग 2800 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन श्लोकाच्चारण में भाग लेकर इस ऐतिहासिक क्षण को और व्यापक बनाया।

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता रहे। उनके साथ हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर और एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पूर्व गुप्ता ने कॉलेज परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की गीता-आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Advertisement

गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गीता जयंती अब जिला, राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भव्य रूप से मनाई जाती है, जिससे गीता का दिव्य संदेश विश्वभर में फैल रहा है। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्होंने घरों में गीता और रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ रखने, पढने और उनसे जीवन प्रेरणा लेने का आग्रह किया।

समापन सत्र में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान श्रीकृष्ण आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, सेक्टर-14 स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. खुशीला, कॉलेज स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement
×