चंडीगढ़/पंचकूला, 17 (नस)
ट्राईसिटी चंडीगढ़, मोहाली में पंचकूला में सोमवार को 1751 कोविड संक्रमित लोग और सामने आये हैं जबकि तीनों शहरों में 26 मरीजों ने स्वस्थ होकर महामारी को मात दी है। यूटी चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण को आज 876 और पेशेंटों ने मात दे दी और स्वस्थ हो गए। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो संक्रमण का ग्राफ पिछले कुछ दिनों से नीचे गिर रहा है। सोमवार को शहर में 620 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अस्पतालों में यहां की 5 महिलाओं और एक पुरुष की मौत हुई है। पीजीआई के डाक्टर जीडी पुरी ने बताया कि पीजीआई में इस समय 24 प्रतिशत मरीज पाॅजिटिव हैं। इनमें से 80 प्रतिशत मरीज आईसीयू में वेेंटिलेटर पर हैं। जीएमसीएच 32 की प्रमुख निदेशक डा. जसबिंदर कौर ने बताया कि अस्पताल में 11.2 प्रतिशत पाॅजिटिव मामले हैं और आईसीयू के सभी बेड मरीजों से भरे हुए हैं।
मोहाली 889 नये केस, 11 मरीजों की मौत
मोहाली (निस) : जिले में सोमवार को कोविड -19 के 889 पॉजिटिव नए मामले सामने आये हैं वहीं 938 मरीजों ने कोविड को मात दी है। सोमवार को कोविड के 11 मरीजों की मौत भी हुई है। हैल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में मोहाली शहरी व इसके आस-पास के इलाके में 115 केस, ढकोली से 201 केस, खरड़ से 130 केस, डेराबस्सी से 115 केस, बुथगढ़ से 26 केस, कुराली से 47 केस, घडुआं से 63 केस , लालड़ू से 57 केस, बनूड़ से 8 केस शामिल हैं।
अम्बाला में 10 की मृत्यु
अम्बाला शहर (हप्र) : कोरोना संक्रमण के चलते आज जिला में 10 रोगियों की मौत हो गयी जबकि टेस्टों में 293 और लोग पॉजिटिव मिले हैं। वहीं आज 683 उपचाराधीन मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह के अनुसार, आज मौत का शिकार होने वालों में पिलखनी का 75 वर्षीय बुजुर्ग, दुर्गा नगर का 47 वर्षीय पुरुष, गांव टोबा का 38 वर्षीय युवक, विराट नगर अम्बाला सिटी का 61 वर्षीय पुरुष, नया बांस अम्बाला सिटी का 46 वर्षीय युवक, गांव ढांडी की 65 वर्षीय महिला, अधोया हिंदुआं की 75 वर्षीय महिला, गांव रतनहोरी की 85 वर्षीय महिला, वशिष्ठ नगर अम्बाला छावनी के 58 वर्षीय पुरुष और लक्ष्मी नगर जंडली की 64 वर्षीय महिला शामिल है। जिला में अब 2670 कोरोना एक्टिव मरीज उपचाराधीन हैं ।
पीयू में 3 और हॉस्टल स्टाफ को कोरोना
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : पंजाब यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल नंबर-1 व 2 से कल लिये गये नमूनों में से 3 कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। हॉस्टल नंबर-1 की तीनों छात्राएं तो नेगेटिव पायी गयी जबकि स्टाफ मैंबर मीरा और सविता पॉजिटिव मिली हैं और शेष 14 केस नेगेटिव हैं। दो की रिपोर्ट अभी आनी है जिसमें से एक कुक का सैम्पल फिर से लिया गया है। दूसरी ओर गर्ल्स हॉस्टल नंबर-2 की किसी छात्रा ने टेस्ट नहीं कराया था। स्टाफ और कैंटीन के 14 वर्करों ने टेस्ट कराया जिनमें से 3 पॉजिटिव मिले।
पॉजिटिव टीचर्स को फैकल्टी हाउस में कमरे दिये जायें : पूटा
पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) ने आज कुलपति प्रो. राजकुमार को एक पत्र लिखकर मांग की है कि कैंपस के भीतर जिन युवा टीचर्स या उनके परिवार के लोगों को कोरोना हो गया है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिये गये हैं ऐसे सभी टीचर्स/परिजनों को आइसोलेशन के लिये फैकल्टी हाउस में मुफ्त कमरे अलाट किये जायें। पूटा प्रधान डॉ. मृत्युंजय कुमार और सचिव डॉ. अमरजीत सिंह नौरा ने यह मांग उन सभी टीचर्स के लिये की है जो छोटे फ्लैटों यानी टीचर्स फ्लैट/यंग टीचर्स फ्लैट में रह रहे हैं।
उनका कहना है कि सेक्टर-14 के मेन कैंपस में रह रहे इन फ्लैटों में कई टीचर्स और उनके परिजन कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं जिन्हें हेल्थ विभाग की ओर से होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिये गये हैं। उनका तर्क है कि चूंकि ये मकान बहुत ही छोटे हैं और इनमें एक ही वाशरूम/शौचालय है लिहाजा क्वारंटीन होना शेष सदस्यों के लिये सेफ नहीं है। इन फ्लैटों में रह रहे सभी युवा टीचर हैं, उनके बच्चे छोटे हैं, इसलिये उन्हें विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। पूटा का कहना है कि खाली पड़े फैकल्टी हाउस के कमरे क्वारंटीन पीरियड के लिये फ्री दे दिये जायें।
पंचकूला 9 मरीजों की गयी जान, 242 नये संक्रमित
पंचकूला/चंडीगढ़ (नस) : पंचकूला में सोमवार को 242 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ़ जसजीत कौर ने इन मामलों की पुष्टि की। वहीं कोविड संक्रमित पंचकूला के पूर्व लोक सम्पर्क अधिकारी परमजीत सैनी की पीजीआई में मृत्यु हो गयी। उधर, महिला पत्रकार सुधा जग्गा ने जनरल अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात को आखिरी सांस ली। पंचकूला के सेक्टर 19 में 35 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 4 में 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, सेक्टर 4 में 54 वर्षीय महिला, कालका में 79 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, सेक्टर 14 में 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, सेक्टर 10 में 48 वर्षीय व्यक्ति, इंदिरा कॉलोनी में 40 वर्षीय महिला, सेक्टर 8 में 43 वर्षीय महिला और सेक्टर 8 में ही 43 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। जिले में मौजूदा समय में 2219 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज हैं।
ब्लैक फंगस का मिला पहला मरीज
पंचकूला में आज ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली के 59 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की आंख तक इन्फेक्शन पहुंच गया, जिसे देखते हुए मरीज को पंचकूला से पीजीआई रेफर किया गया। मरीज की हालत गंभीर बताई गई। सिविल सर्जन डॉ़ जसजीत कौर के मुताबिक स्टेरॉयड के इस्तेमाल की वजह से मरीज को ब्लैक फंगस हुआ था। मरीज को बीते दिन प्राइवेट अस्पताल लाया गया था। वह संक्रमित होने के साथ डायबिटीज से पीड़ित था और ऑक्सीजन भी लगी थी। बताया गया कि मरीज का बेटा एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन के लिए एक केमिस्ट से दूसरे केमिस्ट तक पता करता रहा। उसे पंचकूला में कहीं भी इंजेक्शन नहीं मिला। मरीज की हालत ज्यादा खराब होने लगी तो मरीज को चंडीगढ़ रेफर कर दिया।