पीआर दिलाने के नाम पर 14 लाख ठगे
मोहाली (हप्र) कनाडा की पीआर दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सोहाना पुलिस ने एक इमीग्रेशन कंपनी के प्रबंधकों पर मामला दर्ज किया है। यह मामला जिला पटियाला के गांव दंदराला ढींढसा निवासी...
Advertisement
मोहाली (हप्र)
कनाडा की पीआर दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सोहाना पुलिस ने एक इमीग्रेशन कंपनी के प्रबंधकों पर मामला दर्ज किया है। यह मामला जिला पटियाला के गांव दंदराला ढींढसा निवासी सुखविंदर सिंह ने संजय सिंह, उसकी पत्नी अर्पणा सरगोता के खिलाफ दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह ने बताया कि दोनों ने सेक्टर-106 में जेनन लॉ आफिस एंड जेनन सीबीएल एडवाइजर इमार नाम से कंपनी खोली थी। वह दोनों ही उक्त कंपनी के डायरेक्टर थे। संजय सिंह पहले ही एक मामले में गिरफ्तार है और रोपड़ जेल में बंद है। जबकि उसकी पत्नी अर्पणा फरार है जिसकी तलाश जारी है।
Advertisement
Advertisement
