चंडीगढ़/पंचकूला, 23 दिसंबर (नस)
चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी कुलदीप चहल ने बुधवार को विभाग के 12 कर्मियों को एक यूनिट से दूसरी यूनिट में ट्रांसफर कर दिया। इन कर्मियों का अस्थाई तौर पर इधर से उधर किया गया है। इन कर्मियों में एएसआई, एलआर भगवंत सिंह को थाना सेक्टर 36, हेड कांस्टेबल ओआरपी बलवीर सिंह को थाना 11, सीनियर कॉन्स्टेबल संदीप को थाना 36, कांस्टेबल प्रदीप कुमार को थाना 39, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार को थाना 11, कॉन्स्टेबल विवेक यादव को थाना 36, कॉन्स्टेबल अमनदीप को थाना 11, सीनियर कॉन्स्टेबल सुनील कुमार को थाना 36, कॉन्स्टेबल परवीन कुमार को थाना सारंगपुर, कॉन्स्टेबल राजेश को थाना सारंगपुर, कॉन्स्टेबल सतेंद्र को थाना 11, कॉन्स्टेबल अमित को थाना 11 में लगाया गया है।