पंचकूला, 30 अगस्त (ट्रिन्यू)
रायपुर रानी क्षेत्र के गांव गड़ी कोटाहा में बिजली का खंभा गिरने से 11 साल की बच्ची की मौत हो गई।
मृतक बच्ची कक्षा 4 की छात्रा थी तथा उसका नाम हर्षिता था। घटना शनिवार को करीब साढ़े 6 बजे हुई। बताया जा रहा है कि 11 साल की बच्ची अपने दोस्त के घर अपनी नोट बुक लेने जा रही थी। इस दौरान 12 टायर ट्रक बिजली के तारों को खींचता हुआ आगे बढ़ गया तभी बिजली का खंभा बच्ची पर आ गिरा। पुलिस ने वाहन को सीज कर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।