पंचकूला, 24 अप्रैल (ट्रिन्यू)
एनएसजी ग्रुप और विश्वास फाउंडेशन की ओर से शहीद नवदीप सिंह, सुमित रावत, मंजीत सहारन और शहीद राहुल राजपूत की याद में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 106 लोगों ने रक्तदान किया। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि कैम्प एनएसजी ग्रुप के चेयरमैन गुरध्यान सिंह, प्रधान नरेश सिंह, उप प्रधान अभिनंदन धीमान, गुरप्रीत सिंह, आशुतोश, अभिषेक कंडपाल, जस्सी, रमन, प्रवेश माथुर, मोनू व अमन मिश्रा की देखरेख में आयोजित किया गया।