पंचकूला (ट्रिन्यू) :
जिला में कोरोना के आज फिर 101 नये मामले सामने आये। इनमें पंचकूला जिला के 77 और अन्य जिलों के 13 केस हैं। पॉजिटिव पाये गये 11 केसों को ढूंढा जा रहा है। यहां अब तक 2674 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। इनमें से 2152 पंचकूला जिला के और 511 अन्य जिलों के हैं। पॉजिटिव मिले 11 लोगों को ढूंढा जा रहा है। आज पंचकूला के 77 मामलों में सेक्टर 15 से 7, 8 के 4, 4 के 3, 21 के 5, सेक्टर 26 का एक, दो के पांच, 7 का एक, 10 के 5, 11 के दो, 12ए का एक, 19 का एक, 6 के 2, 20 के 9, 14 का एक, 12 के 4, 27 का एक, 16 के तीन, 17 का एक, 25 का एक, इंदिरा कालोनी के 4, रायपुररानी के 5, कालका का एक, सूरजपुर के तीन, मोरनी का एक, ओल्ड पंचकूला का एक, हंगोला का एक, कोट का एक और पिंजौर का एक मामला है। यहां सक्रिय केसों की संख्या 724 हो गई है। अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
ओपीडी पंजीकरण 8 से 11 तक
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 में ओपीडी का समय प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक तय किया गया है लेकिन ओपीडी में पंजीकरण की सुविधाएं प्रातः 8 से 11 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि गायनी, साइकेटरी, बच्चों तथा मेडिसन की सेवाएं प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही जारी रहेगी।