पिंजौर (निस) :
कालका सब डिवीजन सरकारी हॉस्पिटल के स्टाॅफ के 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन सीएमओ ने हॉस्पिटल की ओपीडी 2 दिन बंद रखने के आदेश दिए हैं। केवल इमरजेंसी सेवाओं सहित लेबर रूम की सेवाएं खुली रखी गई हैं। उधर, गांव करनपुर में कोरोना के मामले निकलने पर शुक्रवार को स्वास्थ कर्मियोें ने गांव के प्रभावित एरिया को सेनेटाइज किया और आसपास के लोगों की जांच भी की।