मुंबई, 11 सितंबर (एजेंसी)
वैश्विक बाजारों के मिलजुले रुख तथा लिवाली संकेतकों के अभाव के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 14.23 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,854.55 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.20 अंक या 0.13 प्रतिशत के लाभ से 11,464.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत से ऊपर चढ़ा। टीसीएस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और टाइटन के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट आई। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष पीसीजी-शोध संजीव जरबादे ने कहा कि कोविड-19 के टीके के परीक्षण के मोर्चे पर प्रतिकूल खबरों तथा भारत-चीन भू-राजनीतिक तनाव तथा अमेरिकी बाजारों में बिकवाली से बाजार में सतर्कता का रुख रहा। इस बीच, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक पिछले पांच सत्रों में 52.8 करोड़ डॉलर की बिकवाली कर चुके हैं। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 10.9 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे हैं। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.35 प्रतिशत के नुकसान से 39.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सात पैसे टूटकर 73.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।