नयी दिल्ली (एजेंसी) : खाने-पीने का सामान सस्ता होने से खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 6.93 प्रतिशत पर आ गयी। हालांकि, यह अभी भी आरबीआई के संतोषजनक स्तर से ऊपर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति एक माह पहले अक्तूबर में 7.61 प्रतिशत थी। सरकार द्वारा सोमवार को जारी सीपीआई आंकड़े के अनुसार नवंबर महीने में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 9.43 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने 11 प्रतिशत पर थी। उधर कारखानों में तैयार उत्पादों के महंगा होने के चलते थोक कीमतों पर आधारित महंगाई नवंबर माह में बढ़कर 1.55 प्रतिशत हो गई, जो पिछले 9 महीनों में सबसे अधिक है।
सेंसेक्स नये उच्च स्तर पर, निफ्टी 13,550 अंक के पार
मुंबई (एजेंसी):आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और कोटक बैंक के शेयरों में तेजी तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच सोमवार को सेंसेक्स 154 अंक बढ़कर नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 46,373.34 अंक तक गया। अंत में यह 154.45 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,253.46 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.30 अंक के लाभ से 13,558.15 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ।