मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राफेल नडाल बने इन्फोसिस के ब्रांड एम्बेसडर

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (एजेंसी)सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इन्फोसिस ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को तीन साल के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। इन्फोसिस ने एक बयान में कहा कि...
राफेल नडाल फाइल फोटो।
Advertisement
नयी दिल्ली, 24 अगस्त (एजेंसी)सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इन्फोसिस ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को तीन साल के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। इन्फोसिस ने एक बयान में कहा कि नडाल उसके ब्रांड के साथ ‘इन्फोसिस डिजिटल इनोवेशन' के लिए भी तीन साल तक एम्बेसडर के तौर पर जुड़े रहेंगे। यह पहला मौका है, जब नडाल ने किसी डिजिटल सेवा कंपनी के साथ साझेदारी की है। इन्फोसिस ने कहा कि वह और नडाल की कोचिंग टीम एक साथ एआई पर आधारित मैच विश्लेषण टूल बना रही हैं। यह टूल नडाल की टीम को उनके मुकाबलों के दौरान वास्तविक समय पर ही आंकड़ों के विश्लेषण की सुविधा देगा। नडाल ने इन्फोसिस के साथ अपने जुड़ाव पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘यह कंपनी न सिर्फ टेनिस से जुड़े अनुभव को कई गुना बढ़ाने पर काम कर रही है, बल्कि यह हमारे समुदायों में लोगों को एक चमकदार भविष्य का हिस्सा बनने के लिए भी सशक्त करती है।' इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने नडाल के कंपनी के साथ जुड़ाव को एक सम्मान बताते हुए कहा कि वह दुनिया में सर्वाधिक सम्मानित खिलाड़ियों में से हैं।

 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments